दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर पति ने पत्नी को पीटकर किया जख्मी!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट: प्रीतम सुमन

अमरपुर(बांका)। अमरपुर थाना क्षेत्र के डुमरामा गांव निवासी एक महिला को पति के द्वारा दहेज की मांग पूरी नहीं होने पींटकर जख्मी कर देने का मामला सामने आया है। जख्मी डुमरामा गाँव निवासी महिला सुनीता देवी का प्राथमिक उपचार स्थानीय रेफरल अस्पताल में किया गया। मामले को लेकर ज़ख्मी महिला ने बताया कि उनका पति दिनेश साह हमेशा ही मायके से मोटी रकम लाने की मांग करते हैं। जबकि विवाह के समय मायके वालों के द्वारा उपहार स्वरूप मोटी रकम दिया गया था। दहेज की रकम नहीं देने पर आये दिन ससुराल वाले मारपीट जैसी घटना को अंजाम दे रहे हैं। पति की मनमानी से तंग आकर मैं अपने मायके डुमरामा गांव अपने माता -पिता के पास आकर रहने लगी। वहीं पति कुछ लोगों के साथ आकर जान मारने की नीयत से लोहे की सरिया से प्रहार करते हुए जख्मी कर दिया। फिलवक्त महिला बल्लिकित्ता गांव में रह रही है। जख्मी महिला ने थाने में लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। थानाध्यक्ष ने बताया कि आवेदक के द्वारा दिये गये आवेदन पर अनुसंधान किया जा रहा है।

Leave a Comment

और पढ़ें