Search
Close this search box.

यात्री शेड तोड़ने से ग्रामीणों में आक्रोश, उपायुक्त को दिया आवेदन!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट: विलियम जेकब

पंसस व उनके पुत्र पर ग्रामीणों ने लगाया एन एच 114 के यात्री शेड को तोड़ने का आरोप!

गिरिडीह । यात्री शेड तोड़ने से ग्रामीणों में आक्रोश, उपायुक्त को दिया आवेदन। मामला बेंगाबाद गिरिडीह मुख्य मार्ग बारासोली मोड़ समित का है। बताया जाता है बेंगाबाद गिरिडीह मुख्य मार्ग बारासोली समीप एनएच 114 में यात्री शेड का निर्माण किया गया है। वहां के लोग के द्वारा उसे तोड़ा जा रहा है, जिससे स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है ।इसको लेकर दर्जनों ग्रामीणों ने उपायुक्त को आवेदन कर जांच पड़ताल कर कार्रवाई करने की मांग की है। ग्रामीणों ने बताया कि करणपुरा पंचायत के पंचायत समिति सदस्य बैजनाथ प्रसाद वर्मा एवं उनका बेटा यात्री शेड को तोड़ रहे हैं। इसको लेकर ग्रामीण सब गोलबंद हो रहे हैं और जांच करने की मांग कर रहे हैं। हालांकि इस संबंध में पंचायत समिति सदस्य से बात करने का प्रयास किया गया लेकिन संपर्क नहीं हो पाया। जिसमें मुख्य रुप से लक्ष्मीकांत तुरी वार्ड सदस्य हरीश चंद्र तुरी, राजेन्द्र तुरी, वजरू तुरी, मधुसूदन तूरी, नरेश दूरी, कैलाश यादव, सहदेव ठाकुर, राधे सिंह, नारायण सिंह, गोविंद यादव, मुन्ना यादव, संजय यादव, विकास कुमार, वासुदेव सिंह, पंचम सिंह समेत कई अन्य लोग मौजूद थे।

Leave a Comment

और पढ़ें