Search
Close this search box.

पारा मेडिकल प्रशिक्षण संस्थान में सुविधाओं का टोटा!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):-

पारा मेडिकल प्रशिक्षण संस्थान में सुविधाओं का टोटा, निरीक्षण करने गये जिप सदस्यों को छात्र छात्राओं ने बताया

कैमूर जिले के भभुआ प्रखंड के सारंगपुर मौजा में बिहार सरकार के द्वारा पारा मेडिकल प्रशिक्षण संस्थान संचालित किया जाता है। इस संस्थान में बिहार राज्य के कई जिलों से आये छात्र छात्राओं द्वारा पठन पाठन किया जाता है। रविवार को भभुआ भाग तीन के जिला पार्षद सदस्य भभुआ विकास सिंह ऊर्फ लल्लु पटेल भभुआ प्रखंड के सारंगपुर मौजा में अवस्थित पारा मेडिकल प्रशिक्षण संस्थान का निरीक्षण करने पहुंचे। पारा मेडिकल प्रशिक्षण संस्थान में पठन पाठन करनेवाले छात्र छात्राओं के बुलावे पर रविवार को जिप सदस्य पारा मेडिकल प्रशिक्षण संस्थान में पहुंच निरीक्षण किये। निरीक्षण के दौरान जिप सदस्य ने पारा मेडिकल प्रशिक्षण संस्थान में सुविधाओं का टोटा पाया।

यहां पठन पाठन करनेवाले बच्चों ने पारा मेडिकल प्रशिक्षण संस्थान में मूलभूत सुविधाओं की कमी बताया। साथ ही इसे दूर करने के लिए गुहार भी लगायी। इस संबंध में जानकारी देते हुए भभुआ भाग तीन के जिला पार्षद सदस्य विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल ने बताया कि बिहार सरकार के द्वारा बनाया गया सारंगपुर मौजा यह प्रशिक्षण संस्थान है. छात्रों छात्राओं के बुलावे पर मैं रविवार को पारा मेडिकल प्रशिक्षण संस्थान में गया। जहां पाया गया कि पारा मेडिकल प्रशिक्षण संस्थान में दो वर्ष का डिप्लोमा कोर्स कराया जाता है। जहां बिहार के विभिन्न जिलों से छात्र छात्राएं पठन पाठन करते हैं। निरीक्षण के दौरान बच्चों का कहना था कि पारा मेडिकल प्रशिक्षण संस्थान में बिजली कटने पर पानी की बहुत बड़ी समस्या उत्पन्न हो जा रही है। इस उमस भरी गर्मी में पढ़ने में परेशानी हो रही है। सफाई की भी कोई व्यवस्था नहीं है। हर विषय में टीचर की कमी है। कई जगह आवेदन दिया। छात्रों की फिर भी कोई सुनवाई नहीं हुई है। मैंने छात्रों की बात सुन लिया व सब कुछ समझ लिए। जिसके बाद इस पर तत्काल सिविल सर्जन कैमूर व जिला प्रबंधक से बात कर के तत्काल समस्याओं का निदान कराया जायेगा।

Leave a Comment

और पढ़ें