Search
Close this search box.

लखीसराय- पुलिस ने पिकअप लूट कांड का किया खुलासा, 4 गिरफ्तार

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

लखीसराय से शशिकांत मिश्रा की रिपोर्ट :-

लखीसराय । बीते 25 अगस्त को बड़हिया थाना क्षेत्र के बहादुरपुर पुल के समीप कीटनाशक लदे पिकअप वैन लुट मामले में बड़हिया पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है । बड़हिया पुलिस ने घटना में शामिल 4 अपराधियों को घटना में उपयोग किए गए स्कार्पियो के साथ गिरफ्तार किया है । गिरफ्तार अपराधियों की पहचान मेहुस निवासी रौशन कुमार राम , पटना जिले के हथीदह निवासी मिथलेश राम , सूरज कुमार सिंह वहीं लखीसराय सायरबीघा निवासी राजकुमार सिंह के रूप में की गई है ।

एएसपी सैयैद इमरान मसूद ने बताया की पिकअप वैन के चालक से मिली सूचना के बाद गाड़ी में लगे जीपीएस सिस्टम से पीछा किया तो अपराधियों ने शेखपुरा के अदौली गांव के समीप पिकअप वैन छोड़ कर फरार हो गए । एएसपी ने बताया की घटना के दिन सभी अपराध कर्मी स्कार्पियो पर सवार हो कर किसी भी घटना को आजम देने के लिए निकले थे । इसी दौरान पिकअप वैन लूट की घटना को अंजाम दिया ।आपको बता दें कि बीते 23 सितंबर 2020 को भी पटना से पूर्णिया जा रही कीटनाशक लदी पिकअप वैन को हथियार बंद अपराधियों ने लूट लिया था। घटना को अंजाम बड़हिया थाना क्षेत्र के एनएच 80 पर दरियापुर के पास दिया गया। लेकिन पुलिस की त्वरित कार्रवाई ने महज कुछ घंटे में कीटनाशक को बरामद कर लिया। इस दौरान घटना में शामिल एक अपराधी को भी गिरफ्तार किया गया था।

बाइट: सैयद इमरान मसूद एएसपी लखीसराय

Leave a Comment

और पढ़ें