Search
Close this search box.

आंगनबाड़ी सहायिका के पति की अज्ञात वाहन के धक्के से मौत!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):-

जिले के रामपुर प्रखंड अंतर्गत करमचत थाना क्षेत्र के इब्राहिमपुर मुख्य सड़क मोड़ के पुलिया के पानी लालापुर गांव के रहनेवाले सुरेश चेरो के 30 वर्षीय पुत्र व लालापुर आंगनबाड़ी सहायिका के पति महेंद्र चेरो का शव बरामद किया गया। घटना की सूचना पर परिजनों मौके पर पहुंचे और इसकी सूचना पुलिस को दी। इस मामले में परिजनों ने अज्ञात वाहन के धक्के से युवक के मौत का आवेदन थाने में दिया है। महेंद्र की पत्नी पत्नी आशा देवी लालापुर अपने गांव में आंगनबाड़ी केंद्र में सहायिका का काम करती है। पति की मौत के बाद से पत्नी का रो रोकर बुरा हाल है। मृतक को दो पुत्र व एक पुत्री बताये जाते है। मृतक दो भाईयों में छोटा है।
बता दें कि महेंद्र शुक्रवार को अपने घर से लेवाबांध गांव में आयोजित भंडारे के साथ मेला व कार्यक्रम देखने के लिए शाम में अपने ससुराल इब्राहिमपुर गांव चला गया था। जहां से रात्रि में खाना पीना खाकर लगभग दस बजे पैदल कार्यक्रम देखने के लिए निकला था। शनिवार की सुबह में ग्रामीण जब टहलने घूमने के लिए निकले। तो देखा कि पुलिया में शव तैर रहा है। इस दौरान किसी द्वारा शव की पहचान कर परिजनों को सूचना दिया गया। घटना स्थल पर परिजन पहुंचे और देंखे तो पाया कि घटना स्थल अज्ञात वाहन के चक्के का निसान पड़ा है। जिससे अज्ञात वाहन के धक्के से महेंद्र के मौत् की बात कही जा रही थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पानी से निकाल शव को अपने कब्जे में ले पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर भेज दिया। थानाध्यक्ष संजय सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंपप दिया गया है व परिजनों द्वारा अज्ञात वाहन से मौत होने की आवेदन दिया गया है। आवेदन के आलोक में कार्यवाही की जाएगी।

Leave a Comment

और पढ़ें