Search
Close this search box.

पंचायती राज की योजनाएं चल रही काफी पीछे, इसलिए नहीं हो रहा विकास:- कृषि मंत्री!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):-

कैमूर में पंचायती राज के विकास की योजनाएं चल रही काफी पीछे, इसलिए नहीं हो रहा विकास कृषि मंत्री

जिला परिषद के सदस्यों के साथ कृषि मंत्री ने की बैठक

कैमूर. शनिवार को बिहार सरकार के कृषि मंत्री सुधाकर सिंह ने भभुआ शहर स्थित समाहरणालय के जिला परिषद कार्यालयों में स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग समेत अन्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में मंत्री ने कहा कि जिला परिषद अध्यक्ष से लेकर जिला परिषद सदस्यों द्वारा लगातार शिकायत की जा रही थी कि जब से कैमूर जिले में मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी का प्रभार एडीएम को मिला है उसके बाद से योजनाओं के जांच के नाम पर भुगतान नहीं किया जा रहा है और ना ही योजनाओं का जांच किया जा रहा है। जिससे कैमूर जिले में जिला परिषद से पंचायती राज के विकास की योजनाएं काफी पीछे चल रही हैं और जिले का विकास नहीं हो पा रहा है। इस मामले में जब एडीएम ने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया तो मंत्री ने एडीएम को फटकार लगाते हुए कहा कि किसी भी हालत में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। हरहाल में योजनाओं को सही समय पर धरातल पर उताकर सभी प्रक्रिया पूरी करें। बैठक के माध्यम से हमारा प्रयास है कि गांव में रहनेवाले लोगों के विकास के लिए सरकार जो भी योजनाएं बना रही है वह बेरोकटोक समयानुसार उन तक पहुंचे और इसलिए हम आज जिला परिषद के सदस्यों के साथ बैठक की है। योजनाओं के पूरा नहीं होने से केंद्र व बिहार राज्य सरकार की दूसरी किस्त की योजनाएं रूक गयी है। जो निदंनीय है। इस मामले को कई स्तर पर उठाकर सुलझायेंगे। ताकि योजनाएं पूरी हो और दूसरी किस्त की योजनाएं आयें।
कैमूर जिले में बहुत जगह पर बारिश नहीं होने से खेती प्रभावित होने के सवाल पर मंत्री ने कहा कि बिहार राज्य सूखा से प्रभावित है। इसके लिए निर्णय लिया गया कि जो सूखा प्रभावित होगा वहां के किसानों को मुआवजा देंगे। अगले फसल के लिए बीज उपलब्ध करायेंगे। हमलोग भीषण आकाल से गुजर रहे हैं। यदि जल्द ही ईश्वर की कृपा नहीं होगी तब तक मानवता संकट में होगा। किसानों को इस संकट से उबरने के लिए सरकार पूरी तरह कटिबद्ध है। हालांकि मंत्री के साथ जिला परिषद अध्यक्ष रिंकी सिंह, जिला परिषद उपाध्यक्ष परतिनिधि झब्लू चौबे, जिला परिषद सदस्य मन्नी सिंह, टुनटुन सिंह, गजेंद्र गुप्ता समाजसेवी तरुण सिंह, मुखिया प्रतिनिधि पिंकू सिंह के अलावे सभी जिला परिषद व समाजसेवी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

और पढ़ें