Search
Close this search box.

अतिक्रमण के विरुद्ध कार्रवाई की घड़ी आई नजदीक, दुकानदार चिंतित

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

अश्वनी सिंह की रिपोर्ट :-

रोजी-रोजगार को ले चिंतित ठकराहां बाजार के दुकानदार :- अतिक्रमण के विरुद्ध कार्रवाई की घड़ी आई नजदीक!
बेतिया पश्चिमी चंपारण
ठकराहाँ। रोजी-रोजगार को ले चिंतित ठकराहां बाजार के दुकानदारों को अतिक्रमण के विरुद्ध कार्रवाई से बचने की दो दिनों का समय शेष रह गया है। प्रशासन द्वारा 31 अगस्त को अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई व तैयारी है। इसके पूर्व या तो दुकानदार स्वतः अतिक्रमित भूमि खाली कर दें या फिर अतिक्रमण हटाने की हाई कोर्ट के प्रभावी आदेश पर स्थगन आदेश लाएं तब जाकर कानूनी कार्रवाई से राहत मिलेगी। अंचल अधिकारी राहुल कुमार ने बताया कि खेसरा 2015 में 144 लोग अतिक्रमण किए हैं। अतिक्रमण हटाने हेतु हाई कोर्ट द्वारा समय सीमा निर्धारित की गई है। अतिक्रमणकारियों को नोटिस देकर अतिक्रमित भूमि खाली करने की सूचना दे दी गई है। 31अगस्त 2022 को प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाने की तैयारी है। इसके पूर्व खेसरा 2015 के अतिक्रमणकारी अतिक्रमण हटाने की कानूनी कार्रवाई से बचने के लिए स्वतः अतिक्रमण खाली कर दें। अन्यथा प्रशासन अतिक्रमण हटवाने का काम करेगा, तब कार्रवाई में सरकारी व्यय रीकवरी की कानूनी कार्रवाई भी अतिक्रमणकारियों पर की जाएगी। सीओ ने दुकानदारों के हाईकोर्ट के शरण में जाने के सवाल पर कहा कि 31 अगस्त 2022 के पहले अगर दुकानदार अतिक्रमण के विरुद्ध प्रभावी आदेश पर हाईकोर्ट के सझम बेंच का स्थगन आदेश देंगे, तब इसकी सूचना उच्चाधिकारियों को दी जाएगी।

Leave a Comment

और पढ़ें