धर्मेंद्र पांडेय की रिपोर्ट!
पांच करोड़ से ज्यादा सोना लूट मामले में आज फिर दरभंगा पुलिस को सफलता मिली जब अलंकार जेवलर्स की दुकान में लूट के वारदात करते CCTV में दिख रहे अपराधी प्रिंस और गोलु को दिल्ली से पांच फरवरी को गिरफ्तार कर लिया गया। जिसके बाद 9 तारीख को रिमांड पर लेकर पूछताछ किया गया जिसमे गोलू पासवान ने बताया की लूट का सोना उसके दो दोस्त विकास कुमार और रेहान साह के पास छिपाया है जिसके बाद पुलिस ने समस्तीपुर के दलसिंहसराय थाना क्षेत्र से दोनों को गिरफ्तार किया। दोनों के निशानदेही पर छुपा कर रखे गये 1 किलो 287 ग्राम सोना बरामद किया गया।
दरभंगा में 9 दिसंबर को नगर थाना क्षेत्र के बड़ा बाजार अलंकार जेवलर्स से हुये 5 करोड़ से ज्यादा सोना लूट कांड में एसटीएफ के साथ दरभंगा पुलिस को लगातार सफलता मिल रहा है।अभी तक के कारवाई में टोटल 26 अपराधियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।साथ ही 3 किलो सोना 71 पीस हीरा 30 लाख 89 हजार रुपये की बरामदगी कर लिया गया है।
दरभंगा के एसएसपी बाबू राम ने सोना बरामदगी की पुष्टि करते हुये कहा कि पहले भी काफी अपराधी को गिरफ्तार किया जा चुका था लेकिन जब सीसीटीवी में दिख रहे गोलू और प्रिंस को गिरफ्तार किया गया तब गोलू से पूछताछ किया गया जिस के निशानदेही पर सोना समस्तीपुर पुलिस एसटीएफ के साथ दरभंगा पुलिस की संयुक्त कारवाई में सफलता मिली और लुटे गए सोना की बरामदगी हुई है।वही अब जो भी बचे अपराधी और सोना की बरामदगी को लेकर छापेमारी की जा रही है।