Search
Close this search box.

पटना:- अवैध खनन के विरुद्ध पुलिस की दबिश, आरोप में सात ट्रैक्टर जब्त!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट:- रागिनी शर्मा !

बाढ़ के एनटीपीसी थाना अध्यक्ष अमरदीप कुमार ने मंगलवार को थाना क्षेत्र के नवादा गंगा घाट से अवैध तरीके से गंगा से बालू और मिट्टी की ढुलाई कर रहे सात ट्रैक्टर को जब्त कर लिया, इस दौरान करीब आधा दर्जन से ज्यादा ट्रैक्टर भागने में सफल रहा, वहीं कुछ ट्रैक्टर के ड्राइवर वाहन छोड़कर भाग निकले। पुलिस का कहना है कि हाल के दिनों में मिट्टी माफिया के द्वारा एनटीपीसी थाना क्षेत्र के कई गंगा घाटों पर बेतरतीब तरीके से खाई नुमा गड्ढा खोदकर मिट्टी और बालू का अवैध किया जा रहा था। थानाध्यक्ष ने बताया कि पकड़े गए ट्रैक्टर की सूचना खनन विभाग के अधिकारियों को दी गई है,विभाग के अधिकारी के आने के बाद आवश्यक कार्रवाई करते हुए प्राथमिकी दर्ज की जाएगी ।

Leave a Comment

और पढ़ें