Search
Close this search box.

नवादा ( बिहार):-डीएम यशपाल मीणा ने लिया कोरोना का टीका!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

अनिल शर्मा

जिलाधिकारी यशपाल मीणा ने शनिवार को कोरोना का टीका लिया। इस मौके पर उन्होंने कहा कोरोना वैक्सीन बिल्‍कुल सुरक्षित है, इससे कोई साइड इफेक्‍ट नहीं है।
जिलाधिकारी यशपाल मीणा ने सदर अस्पताल में कोरोना का टीका लगवाया। उनके अलावा सदर एसडीएम उमेश कुमार भारती ने भी टीका लिया। वहीं रजौली अस्पताल में रजौली अनुमंडल पदाधिकारी चंद्रशेखर आजाद ने भी कोरोना का टीका लगवाया । डीएम यशपाल मीणा ने टीका लेने के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा कि कोरोना का टीका पूरी तरह सुरक्षित है। किसी प्रकार का कोई साइड इफेक्ट नहीं है।
उन्होंने जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा कि जब भी आपकी बारी आए तो टीका जरूर लगवाएं। मौके पर सिविल सर्जन डॉ. विमल प्रसाद सिंह, डीआईओ डॉ. अशोक कुमार, डॉ. प्रभाकर सिंह, डॉ. सुधा शर्मा आदि उपस्थित थे। बता दें कि जिले में अबतक 7 हजार 259 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।

Leave a Comment

और पढ़ें