Search
Close this search box.

बेगुसराय:-बेखौफ अपराधियों ने हार्डवेयर दुकान मालिक और कर्मचारी को गोली मारी !

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

प्रशान्त कुमार की रिपोर्ट :

बेगूसराय में मुख्य बाजार में उस वक्त अफरातफरी मच गई जब बदमाशों ने एक हार्डवेयर दुकान पर फायरिंग कर दी। इस फायरिंग में हार्डवेयर दुकान के मालिक और कर्मचारी गोली लगने से घायल हो गये । पूरी घटना नगर थाना क्षेत्र के नौरंगा पुल के पापलर हार्डवेयर की दुकान की है। बताया जाता है कि बाइक सवार तीन बदमाश दुकान पर पहुंचे और दुकान मालिक कमल किशोर और कर्मचारी हरि कुमार को गोली मार दी। गोली से घायल दोनों को इलाज के लिए शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में दुकान मालिक की हालत गंभीर होने पर उसे पटना रेफर कर दिया गया है । बेगूसराय में लगातार बदमाश व्यवसाई को निशाना बना रहे हैं इस घटना के बाद से व्यवसायियों में काफी आक्रोश है। बेगूसराय में लगातार बदमाश बेखौफ होकर बड़ी बड़ी वारदात को अंजाम दे रहे हैं लेकिन पुलिस वारदात को रोकने में असफल हो रही है। भाजपा विधायक कुंदन कुमार ने घटना पर चिंता व्यक्त करते हुए मामले का उद्भेदन की उम्मीद जताई है। हालांकि अभी तक स्पष्ट नहीं हुआ है कि बदमाशों ने इस घटना को किस वजह से अंजाम दिया है सदर डीएसपी ने बताया कि सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है।

Leave a Comment

और पढ़ें