संतोष तिवारी की रिपोर्ट :-
अखाडाघाट पूल से कूद अधिवक्ता ने किया सुसाइड : दो घन्टे बाद पानी से निकाला गया शव, परिजन जिंदा होने की बात बोल इलाज कराने ले गए
मुजफ्फरपुर शहर स्थित अखाडाघाट पूल से बुढ़ी गंडक नदी में कूदकर एक अधिवक्ता ने सुसाइड कर लिया। घटना के बाद अफरातफरी मच गई। काफी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गयी। सूचना मिलने पर सिकंदरपुर ओपी प्रभारी हरेंद्र कुमार दलबल के साथ पहुंचे। स्थानीय मछुआरे की मदद से खोजबीन की गई। करीब दो घन्टे के बाद पानी से लाश निकाला गया। मृतक की पहचान अधिवक्ता विद्युत शेखर शर्मा (53)के रूप में हुई है। वे सरैयागंज के रहने वाले थे।
घटना कि सूचना मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचे। लेकिन, जब पुलिस शव को लेकर पोस्टमार्टम करवाने के लिए निकली तो उनलोगों ने रोक दिया। कहने लगे कि ये अभी जिंदा हैं। इस कारण पुलिस से नोकझोंक भी हुई।
अंततः पुलिस ने छोड़ दिया। परिजन उन्हें लेकर इलाज कराने चले गए। ओपी प्रभारी ने कहा कि घटना का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है। कोई कुछ बोलने को तैयार नहीं है। हमलोग अपने स्तर से प्रयास कर रहे हैं। अब जब वे लोग कुछ लिखित देंगे तभी केस दर्ज किया जाएगा। उन्होंने कहा कि दो घन्टे से अधिक तक शव पानी मे रह गया था। बचने का प्रश्न नहीं है। वहां मौजूद कई लोगों ने देखा था। सांस पूरी तरह खत्म हो चुकी है। बावजूद इसके परिजन समझने को तैयार नहीं थे।