प्रशान्त कुमार की रिपोर्ट :-
बेगूसराय में बिहार प्रांतीय खेत मजदूर यूनियन के बैनर तले खेतिहर मजदूरों ने डीएम ऑफिस पर विरोध प्रदर्शन किया। दरअसल आज पूरे देश में खेतिहर मजदूरों की समस्याओं को लेकर जिला मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। इसी के तहत आज बेगूसराय में भी खेतिहर मजदूरों की विभिन्न समस्याओं और 15 सूत्री मांगों को लेकर धरना दिया गया। भाकपा माले के पूर्व जिला सचिव चंद्र देव वर्मा ने कहा कि खेतिहर मजदूरों की समस्या को लेकर धरना दिया जा रहा है। खेतिहर मजदूरों की समस्याओं को लेकर केंद्र सरकार केंद्रीय कानून बनाए ताकि खेतिहर मजदूरों की जो हकमारी की जा रही है उस पर रोक लगे। खेतिहर मजदूरों को दलालों बिचौलियों के माध्यम से उनका हक नहीं मिल पा रहा है। इसके साथ ही जिले में गंगा कटाव से विस्थापित लोगों को पुनर्वासित करने की मांग भी की गई है। इस धरना सभा में सैकड़ों की संख्या में खेतिहर मजदूर से जुड़े और भाकपा माले से जुड़े कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
बाईट- चंद्र देव वर्मा , पूर्व जिला सचिव भाकपा माले