Search
Close this search box.

सुखाड़ ने किसानों को किया बेहाल, खेत सूखे, किसान भूखे!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

पंकज कुमार जहानाबाद:-


सावन मास बहे पुरवइया बेचो वर्धा कीनों गइया की कहावत जहानाबाद जिले में चरितार्थ हो रही है। सावन महीना समाप्ति की ओर बढ़ता जा रहा है और अब तक वर्षा नहीं होने के कारण किसानों के खेत सूखे पड़े हैं ।धान रोपनी का कार्य अभी नहीं के बराबर हुई है ।हालत यह है कि कुछ किसान डीजल पंप और मोटर पंप से धान की बुवाई करने में जुटे हुए हैं। वर्षा नहीं होने के कारण किसानों के चेहरे मायूस हैं। किसानों का कहना है कि हम लोगों को वर्षा नहीं होने के कारण जीवन जीविका कैसे चलेगा इसकी चिंता सता रही है। किसानों ने कहा कि सावन महीना समाप्ति की ओर बढ़ रहा है और अब तक बरसात नहीं हुआ है। भगवान इंद्र की कृपा कब होती है । किसी के इंतजार में किसान भगवान इंद्र दिन-रात प्रार्थना करने में जुटे हुए हैं ।इसी तरह से अगर कुछ दिन और वर्षा नहीं हुआ तो इलाके में सुखाड़ की स्थिति पैदा हो जाएगी। वर्षा नहीं होने के कारण कई चापाकल भी पानी देना बंद कर दिया है। जलस्तर भी धीरे-धीरे निचेभागता जा रहा है। जिससे आम लोगों को पीने का पानी का संकट भी गहराने लगा है। लोगों का कहना है कि जलस्तर नीचे चले जाने के कारण कई चापाकल सूख गए हैं। सरकार के द्वारा अब तक इस ओर कोई सार्थक कदम नहीं उठाया जाने से लोगों के बीच मायूसी देखी जा रही है।

Leave a Comment

और पढ़ें