इंटर स्टेट साइबर ठग गिरफ्तार, 33 लाख कैश, हीरों का हार सहित कई बेशकीमती सामान बरामद!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

अमित कुमार की रिपोर्ट :-

पटना पत्रकार नगर थाना इलाके में आकाश कुमार नामक युबक जो अंतरराजीये साइबर ठग है उसके पास से 33 लाख रुपया कैश,हीरो की हार सहित कई कीमती जेबरात मीले है जिसकी भी कीमत लाखो में आंकी जा रही है साइबर ठग का यह गिरोह,मुलतः डीलर सिप एजेंसी,फ्रेंचाइजी आदि के नाम पर ठगी करता है, आकाश ने बताया कि इनका गिरोह,हर महीने करीब दो करोड़ रुपया का ठगी करता है,ठगी के पैसे से ये लोग कीमती गाड़ी,जेवरात,जमीन और फ्लेट खरीदने पैसे खपाते है, पुलिस पूछताछ कर रही है।

Leave a Comment

और पढ़ें