रेलवे भर्ती घोटाला, सोनपुर DRM ऑफिस में CBI की रेड!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ऋषभ कुमार की रिपोर्ट :-

रेलवे भर्ती घोटाला में CBI की कार्रवाई के बीच सोनपुर DRM ऑफिस में आज CBI की टीम ने छापा मारा

सोनपुर के डिवीजन मुख्यालय में CBI की टीम देर शाम पहुंची

रेलवे के बड़े अधिकारी डिविजनल ऑपरेटिंग मैनेजर सचिन कुमार मिश्रा का चेंबर खुलवा कर कागजात खंगाले

करीब 3 घंटे की कार्रवाई के दौरान सीबीआई की टीम ने बी ओ एम का चेंबर खुलवाया और जरूरी कागजात खंगाला

CBI की टीम ने रेलवे के बड़े अधिकारी के Chamber से कई कागजात जप्त किया है

CBI की इस कार्रवाई को रेलवे में पार्सल घोटाले से जोड़कर देखा जा रहा है

फिलहाल सीबीआई की कार्रवाई पर ना तो सीबीआई ने किसी सवाल का जवाब दिया नाही रेलवे से जुड़े कोई अधिकारी इस पर कुछ बताने को तैयार है

CBI की टीम आई थी उन्होंने दी ओ एम का चेंबर खुलवा कर कुछ जांच पड़ताल किया है किसी पुराने मामले को लेकर सीबीआई की एक जांच हुई है हम लोगों को ज्यादा कुछ नहीं पता है

Leave a Comment

और पढ़ें