Search
Close this search box.

रोजगार सह मार्गदर्शन मेले का आयोजन!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

कुंदन कुमार की रिपोर्ट :-


जीविका द्वारा दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को कौशल परख प्रशिक्षण देने एवम नियोजन को लेकर 30 जुलाई 2022 दिन शनिवार को +2 उच्च विद्यालय, धोरैया बांका में रोजगार सह मार्गदर्शन मेले का आयोजन किया गया ।
 रोजगार मेला का शुभारंभ जिला पदाधिकारी बांका,अंशुल कुमार, धोरैया प्रखण्ड प्रमुख रंजू देवी, उप-प्रमुख बीबी जुबेदा खातून, जिला परियोजना प्रबंधक संजय कुमार, रोज़गार प्रबंधक सतीश कुमार एवम जिला और प्रखंड के के प्रबंधक के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रोज्जलित कर किया गया। दीप प्रज्वलन के बाद जीविका दीदी के द्वारा स्वागत गान करके कार्यक्रम को शुरू किया गया ।सभी अतिथियों को भेंट में पुष्प गुच्छ दे जीविका दीदियों द्वारा स्वागत किया गया। इस अवसर पर अपने स्वागत भाषण में जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक श्री संजय कुमार द्वारा जीविका के कार्यों को बताते हुए रोजगार मेला की जानकारी दी , ततुपरांत रोजगार प्रबन्धक श्री सतीश कुमार के द्वारा मेला में आए हुए सभी कंपनियों के बारे में विस्तृत जानकारी अभ्यर्थियों के बीच बताया गया । जीविका के द्वारा धोरैया प्रखंड में आयोजित रोजगार मेले में आए मुख्य अतिथि माननीय जिला पदाधिकारी श्री अंशुल कुमार द्वारा रोजगार मेले में जीविका द्वारा दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल के अंतर्गत किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए, रोजगार सह मार्गदर्शन मेला के आयोजन को क्षेत्र के युवा के किए सुनहरा अवसर बताया । साथ ही साथ माननीय महोदय ने जीविका दीदी, कैडर, जीविका कर्मी प्रखंड एवम जिला स्तरीय विषयगत प्रबंधकों के कार्यों को सराहना करते हुए रोजगार संबंधित क्षेत्रों में और भी अवसर निकालने की बात कही । जिला पदाधिकारी ने जीविका द्वारा चलाए जा रहे कार्यों को जिले के विकास के लिए मिल का पत्थर बताया ।रोजगार सह मार्गदर्शन मेला में मंच का संचालन सूक्ष्म वित्त प्रबंधक श्री राकेश कुमार पांडेय द्वारा किया गया और धन्यवाद ज्ञापन प्रखंड परियोजना प्रबंधक जितेन्द्र चौरसिया द्वारा किया गया । रोजगार प्रबंधक  सतीश कुमार ने बताया कि रोजगार मेले से पूर्व 3 दिन कौशल रथ के माध्यम से विभिन्न पंचायतों, वार्डों तथा सभी स्वयं सहायता समूह के ग्रुपों में प्रचार प्रसार किया गया । इस रोजगार मेला में 743 युवाओं ने प्रत्यक्ष आवेदन दिया। इस मेले में अमित ऑटोमोबाइल्स (महिंद्रा डीलरशिप), एलआईसी, शिवशक्ति बायो टेक्नोलॉजी लिमिटेड, होप केयर सर्विसेज, एल & टी (क्वेस कॉर्प लिमिटेड) एवम डीडीयूजीकेवाई प्रशिक्षण केंद्र जी एस टेक्नो, सेफएडूकेट, स्वतिर्था चेरिटेबल, आरसेटी एवम डीआरसीसी के सदस्यों ने भाग लिया ।
   

Leave a Comment

और पढ़ें