अनिल शर्मा की रिपोर्ट:

मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर सुरक्षा के लिए जा रहे थे पुलिस जवान!
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन को लेकर उनकी सुरक्षा में तैनात होने जा रही पुलिस वैन एनएच 31 पर करिगावँ मोड़ के पास पलट गयी । बताया जाता है कि पुलिस वैन के सामने एक बाइक चालक आ गया था। उसे बचाने को लेकर पुलिस वैन पलट गयी । जिसमें उसपर सवार 16 पुलिसकर्मी जख्मी हो गए ,जिसे ग्रामीणों और पुलिस के सहयोग से रजौली अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। भर्ती 1 गंभीर रूप से घायल जवान को नवादा सदर अस्पताल रेफर किया गया है।
बता दें कि शनिवार की सुबह से ही सभी पुलिस कर्मियों को मुख्यमंत्री के आगमन को ले सुरक्षा में लगाया गया था, लेकिन अचानक मुख्यमंत्री का आगमन हेलीकॉप्टर से रद्द हो जाने तथा पटना से रोड से आने की सूचना पर पुलिस बल को रोड पर लगाया जा रहा था। इसी बीच दुर्घटना हो गयी ।