Search
Close this search box.

बोकारो:-अतिक्रमणकारियों पर चला नगर निगम का बुलडोजर!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

शंखनाद ब्यूरो झारखंड

चास नगर निगम क्षेत्र के बोकारो रामगढ़ हाईवे स्थित आईटीआई मोड़ पर सड़क किनारे अतिक्रमण कर रहे अतिक्रमणकारियों के खिलाफ चास नगर निगम के आला अधिकारी के द्वारा अभियान चलाकर वहां लगाए जा रहे अनाधिकृत रूप से दुकानों को हटाने का काम किया गया। इस दौरान सड़क किनारे दर्जनो की संख्या से अधिक लोगों ने अतिक्रमण करने के उद्देश्य से कई झोपड़ी नुमा दुकानों का निर्माण कर लिया था । इसकी सूचना जब चास नगर निगम के अपर नगर आयुक्त को मिली तो उन्होंने नगर प्रबंधक के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया ,जिसके बाद जेसीबी के साथ मौके पर पहुंच वहां लगाये गये अनाधिकृत रूप से दुकानों को हटाने का काम किया । इस दौरान महीनों से वहां टायर पंचर बनाने वाले एक व्यक्ति ने बताया कि उन्होंने दो महीने से पहले से यहां दुकान खोल रखी थी। इसी दुकान के सहारे पूरे परिवार का पेट भी चल रहा था। लेकिन जिस प्रकार से नगर निगम ने दुकान को तहस-नहस करने का काम किया है, उनके सामने अब रोजी-रोटी का संकट उत्पन्न हो गया है। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन में व्यवसाय ऐसे ही चौपट हो चुका था लेकिन इस प्रकार की कार्रवाई से परेशानियों अब और बढ़ गई है।
वही चास नगर निगम के नगर प्रबंधक ने बताया कि दो दिनों से यहां कुछ लोग अतिक्रमण कर दुकानों का निर्माण कर रहे थे ।इसकी सूचना जब नगर निगम को हुई इस पर आज कार्रवाई करते हुए अतिक्रमणकारियों के द्वारा बनाए जा रहे कई दुकानों को आज हटाने का काम किया गया है।

Leave a Comment

और पढ़ें