Search
Close this search box.

नालंदा:-किराना व्यवसाई की गोली मारकर हत्या !

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ऋषिकेश कुमार की रिपोर्ट :

पूरे सूबे में एक बार फिर से अपराधियो की तूती
बढ़ चढ़कर बोलने लगा है तभी तो लगाता है, नालंदा ही नहीं बल्कि पूरे सुबे में लगातार अपराध का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। जबकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार अपराध पर नकेल कसने को लेकर पुलिस पदाधिकारियों को दिशा निर्देशित करते रहते हैं।
ताजा मामला सरमेरा थाना क्षेत्र इलाके के मोहद्दीपुर गांव की है। जहां गांव के ही गौरी केवट,पंकज केवट,शिवा केवट समेत 5 रंगदारो ने किराना व्यवसाई रामसेवक केवट से 5 लाख की रंगदारी की मांग 3 दिनों पूर्व की थी।रंगदारी नहीं देने पर देर रात इन रंगदारों के द्वारा घर पर चढ़कर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई थी और उसी वक्त जान से मारने की धमकी भी किराना व्यवसायी दी थी।रामसेवक केवट को धमकी देने के महज कुछ घंटों के बाद किराना व्यवसाई को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया घटना उस वक्त घटी जब किराना व्यवसाई अपने दुकान का सामान खरीद कर सरमेरा से अपने गांव जा रहा था इसी दौरान पूर्व से 5 अपराधी घात लगाकर बैठे हुए थे किराना व्यवसाई रामकेवट सेवक को देखते ही उसके ऊपर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंचकर घटना की पूरी जानकारी ली और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।पुलिस मामले की जांच में जुट गई हैं।

Leave a Comment

और पढ़ें