जहानाबाद से पंकज कुमार की रिपोर्ट :-
एंकर इण्ट्रो जहानाबाद जिला मुख्यालय स्थित स्पोर्ट्स कंपलेक्स में चल रहे होमगार्ड की बहाली मैं दौड़ लगाने आए अभ्यर्थियों ने प्रशासन पर मनमानी करने के आरोप लगाकर हंगामा किया ।हंगामा कर रहे अभ्यर्थियों का कहना था कि हम लोगों के डाक्यूमेंट्स सही थे मगर प्रशासन के लोग मनमानी करते हुए हम लोगों को दौड़ने पर रोक लगा दी थी। इसके बाद हम लोगों के द्वारा जिलाधिकारी से इसकी शिकायत की गई। जिलाधिकारी के द्वारा दौड़ने का जब निर्देश दिया गया तो बहाली के अंतिम दिन हम लोग को बुलाया गया। जब हम लोग दौड़ने के लिए पहुंचे हैं तो यहां सिर्फ कहा जा रहा है कि जो लोग आवेदन जिलाधिकारी को दिए हैं उन्हीं लोगों को दौड़ में हिस्सा लेना होगा। जबकि जिलाधिकारी में सभी लोगों को दौड़ने का आदेश दिया है। हंगामा कर रहे लोगों को शांत कराने पहुंचे डीडीसी एवं एसडीपीओ ने समझा-बुझाकर अभ्यर्थियों को शांत कराया और डाक्यूमेंट्स लेकर पहुंचे सभी अभ्यर्थियों को दौड़में भाग लेने का निर्देश दिया। तब जाकर मामला शांत हुआ।
बाइक मृत्युंजय कुमार अभ्यर्थी। बाइट रीति रंजन ज्योति अभ्यर्थी।
बाइट अनीस कुमार अभ्यर्थी