मोतिहारी में भारत बंद पूरी तरह असफल!

SHARE:

REPORT–Arvind Kumar MOTIHARI

भारत बंद के घोषणा के बावजूद मोतिहारीं में भी बंदी पूरी तरह से असफल रहा पुरे जिले को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया था । खुद डीएम और एसपी एक साथ मोटर गस्ती करते दिखे । काफी संख्या में दल बल के साथ मोतिहारी डीएम शीर्षत कपिल अशोक व एसपी डॉ कुमार आशीष ने मोतिहारीं चकिया सिहित विभिन्न स्टेशनों का जायजा लिया इस बीच पूरी तरह से पुलिस के जवान मुस्तैद दिखे । जगह जगह पुलिस कि टुकड़ी खड़ी दिकी । साथ ही बाजार की सभी दुखाने खुली हुई थी ।
पुलिस की सक्रियता देख न तो कोई छात्र संगठन और न ही कोई राजनीतिक नेता सड़कों पर निकले ।

Join us on:

Leave a Comment

और पढ़ें