शराब मामले में जेल में बंद विचाराधीन कैदी की मौत!

SHARE:

प्रशान्त कुमार की रिपोर्ट

बेगूसराय बिहार

बेगूसराय में शराब मामले में 14 जून से जेल में बंद एक विचाराधीन कैदी की सदर अस्पताल में इलाज के क्रम में मौत हो गई । परिजनों ने इस मौत पर पुलिस प्रशासन पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं। दरअसल फुलवरिया थाना क्षेत्र के फुलवरिया निवासी कुंदन महतो को 14 जून को एलटीएफ की टीम ने 2 लीटर अवैध शराब के साथ गिरफ्तार कर फुलवरिया थाना पुलिस के हवाले किया था। फुलवरिया थाना पुलिस ने कागजी कार्रवाई के बाद कुंदन महतो को मंडल कारा बेगूसराय दिया था। परिजनों का आरोप है कि 14 जून को फुलवरिया थाना पुलिस ने 2 लीटर शराब के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा था उस वक्त मृतक कुंदन महतो स्वस्थ और तंदुरुस्त था और 3 दिन के अंदर ही मंडल कारा बेगूसराय में उसकी तबीयत बिगड़ी और सदर अस्पताल में मौत हो गई। परिजनों ने कहा कि कुंदन कुमार के नाक और मुंह से ब्लड आ रहा है जिससे उन्हें शक है कि उसकी हत्या की गई है। फुलवरिया थाना पुलिस और जेल प्रशासन बताएं कि कुंदन की मौत कैसे हुई है । फिलहाल कुंदन कुमार के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है पोस्टमार्टम के बाद ही स्पष्ट होगा कि कुंदन की मौत कैसे हुई है।
बाईट- मृतक के भाई
बाईट- मृतक के परिजन

Join us on:

Leave a Comment

और पढ़ें