प्रशान्त कुमार की रिपोर्ट
बेगूसराय में एक नवविवाहिता की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई है, ससुराल वालों ने जहां फांसी लगाकर आत्महत्या की बात कही वहीं मायके वालों ने हत्या का आरोप लगाया है। घटना बलिया थाना क्षेत्र के बरबीघी गांव की है। बताया जाता है कि बरबीघी गांव निवासी अनुषा कुमारी की शादी प्रेम प्रसंग में गांव वालों ने पंचायत के बाद बरबीघा अंबेडकर नगर निवासी प्रदीप कुमार पासवान के साथ कर दी थी। बताया जाता है कि आज अहले सुबह अनीषा ने ससुराल में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना पर अनुषा के मायके वाले पहुंचे और ससुराल वालोें पर में हत्या का आरोप लगाकर हंगामा किया। घटना की सूचना पर बलिया थाना पुलिस मौके पर पहुंच आक्रोशित मायके वालों को समझा-बुझाकर शांत कराया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतिका की मां ने कहा कि प्रेम प्रसंग में गांव के मुखिया सरपंच ने पंचायत करा कर शादी करायी थी। फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है जांच के बाद ही स्पष्ट होगा कि अनुषा की हत्या की गई है या उसने आत्महत्या की है।
बाईट- मृतका की मां




