ऋषिकेश कुमार की रिपोर्ट :
राजगीर में दो दिवसीय प्रदेश प्रशिक्षक प्रशिक्षण शिविर का बिहार प्रभारी उपेंद्र यादव पूर्व केंद्रीय मंत्री राधामोहन सिंह प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया। इस दो दिवसीय प्रदेश प्रशिक्षक प्रशिक्षण शिविर में प्रदेश के कई बड़े नेता समेत कार्यकर्ता शामिल हो रहे हैं। प्रशिक्षण शिविर में भाग ले रहे पूर्व केंद्रीय मंत्री राधामोहन सिंह ने कहा कि पूरे प्रदेश में हमारे लाखों ऐसे बीजेपी कार्यकर्ता हैं जो मंडल समितियों में काम करते हैं सभी कार्यकर्ताओं को ट्रेनिंग देने के लिए हमारा रेगुलर इस तरह का प्रशिक्षण शिविर चलता रहता है। उसी दृष्टिकोण से आज राजगीर में जो ट्रेनिंग देने वाले लोग हैं उन्हीं लोगों का आज इस प्रशिक्षण शिविर में ट्रेनिंग होगा। इस प्रशिक्षण शिविर में विभिन्न विषयों पर जो ट्रेनर होंगे उनको ट्रेनिंग देने का काम राजगीर में 2 दिनों तक किया जाएगा। भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता ओरिएंटड पार्टी है इसीलिए जनसंघ के जमाने से ही कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण देने का काम किया जा रहा है। वहीं भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने पार्टी में हो रहे उठापटक को लेकर कहा कि एनडीए पूरी तरह से सभी कार्य अच्छे तरीके से चल रहा है क्योंकि बीजेपी, हम, जदयू और वीआईपी पूरी तरह से मजबूत है। खरमास महीने की स्थिति होती है। उचित समय आने पर मंत्रिमंडल का भी उचित समय पर विस्तार हो जाएगा। उसके बाद उचित समय आने पर मंत्रिमंडल का विस्तार हो जाएगा क्योंकि एनडीए में ऑल इज वेल मोर देन वेल है।