पुर्णिमा एंव कवीर जयंती पर गंगा स्नान कों उमड़े श्रद्धालु !

SHARE:

Report: Dhiraj Sharma

वैशाख पुर्णिमा एंव कवीर जयंती पर हजारों भक्तों ने उत्तरवाहिनी गंगा स्नान कर की पूजा अर्चना!

भागलपुर सुलतानगंज के अजगैबीनाथ गंगा घाट मे वैशाख पुर्णिमा एंव कवीर जयंती को लेकर शिव भक्तों कि भीड उत्तरवाहिनी गंगा घाट मे सुबह से ही गंगा स्नान के लिए उमड पडी हैं।ऐसी मान्यता हैं कि वैशाख पुर्णिमा के दिन गंगा मे स्नान करने एंव शिवलिंग मे पुजा अर्चना करने से सारी मनोकामनाएं पुर्ण होते हैं।इसकी को लेकर खासकर शिव भक्त वैशाख पुर्णिमा के दिन सुबह से ही गंगा मे स्नान करने अजगैबीनाथ मंदिर के शिवलिंग मे पुजा अर्चना करने पहुचते हैं।खासकर जीन भक्तों का मन्ते पुर्ण होते हैं उन सभी शिव भक्तों द्वारा गंगा स्नान कर दान पुर्ण एंव संतान कि प्राप्ति होने पर मुंडन पुजन कर दान पुर्ण करने पहुचे हैं। वहीं जहान्वी गंगा घाट के अध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि अजगैबीनाथ धाम मे वैशाख पुर्णिमा के दिन हजारों भक्तों ने गंगा स्नान कर सैकड़ों शिव भक्तो ने मुंडन पुजन किये।साथ ही कवीर जयंती कि शुभकामनाएं देते कहा कि कवीर से सीख लेने कि बात कसते हुए हर्षोउल्लास के साथ कविर जयंती मनाए गए।इस दौरान जहान्वी गंगा घाट के सदस्य सिक्कु कुमार ,सपन्त कुमार, राजीव कुमार, मुन्ना बाबा ,जुगल बाबा, संजीव झा,लाल मोहरिया, सहित इत्यादि सदस्य मौजुद थे।

Join us on:

Leave a Comment

और पढ़ें