ऋषिकेश की रिपोर्ट :–
चंडी थाना क्षेत्र के सतनाग मोड़ के समीप गुरुवार को बस की टक्कर से ऑटो चालक जख्मी हो गया। घटना के बाद चालक बस समेत पटना की ओर फरार होने लगा। आक्रोशित ग्रामीणों ने खदेड़कर बस को पंचायत भवन के समीप पकड़ लिया। चालक वाहन से कूद किसी तरह भाग निकला। वाहन यात्रियों से खचाखच भरी थी। आक्रोशित लोग बस पर रोड़ेबाजी करने लगे। जिससे यात्रियों में भगदड़ मच गया। लोग कूदकर इधर-उधर भागने लगे। रोड़ेबाजी में कुछ यात्री जख्मी भी बताए जा रहे हैं। घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर आ गई। तब उपद्रवियों को खदेड़ा गया।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बिहारशरीफ से पटना जा रही बस की टक्कर से ऑटो चालक जख्मी हो गया। घटना के बाद चालक, बस लेकर तेज गति से भागने लगा। ग्रामीणों ने खदेड़कर बस पकड़ लिया। हालांकि, चालक भाग निकला। आक्रोशितों ने बस पर रोड़ेबाजी कर दी। जिससे यात्रियों में भगदड़ मच गई। लोग कूदकर अपनी जान बचाई। रोड़ेबाजी में कुछ यात्री जख्मी भी हो गए। थानाध्यक्ष अभय कुमार ने बताया कि पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।
ऋषिकेश संवाददाता नालंदा




