Ravi shankar sharma :-
बाढ़ थानाध्यक्ष राजनंदन को बुधवार की संध्या गुप्त सूचना मिली की चार की संख्या में अपराधी हथियार के साथ अपराध की योजना बना रहे है, घटना की सूचना पाते ही थानाध्यक्ष ने सहायक थाना अध्यक्ष अनिरुद्ध कुमार और पुलिस बल के साथ बाढ़ के दाहौड़ गांव के NH 31 पर एक ब्लू रंग की बलेनो वाहन को पकड़ा, उस पर सवार चार की संख्या में अपराधीयों को एक देसी पिस्टल और 06 जिंदा कारतूस के साथ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, गिरफ्तार अपराधियों में निखिल कुमार, चंदन कुमार, सुमित कुमार और गुलशन कुमार शामिल है, ये सभी दाहौर गांव के रहने वाले हैं, बाढ़ के सहायक पुलिस अधीक्षक अरविंद प्रताप सिंह ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए उक्त बातों की जानकारी दी, साथ ही यह भी बताया कि निखिल कुमार के ऊपर बाढ़ थाना में पहले से तीन मामले और गुलशन पर एक मामले दर्ज हैं, ये सभी फिर किसी संगीन वारदात के फिराक में थे जिसे दबोच लिया गया है!
वाइट–अरविंद प्रताप सिंह ( ए एस पी बाढ़)