Search
Close this search box.

रजौन बांका:- नंबर बढ़ाने के नाम पर अवैध वसूली का खेल जारी !

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ब्यूरो बांका शंखनाद

बांका जिले के रजौन प्रखंड अंतर्गत एक मात्र डिग्री कॉलेज डीएन सिंह महाविद्यालय स्नातक पार्ट थर्ड के प्रायोगिक परीक्षा में नंबर देने के नाम पर जमकर अवैध वसूली का खेल खेला जारी रहा है। वैसे तो स्टूडेंट्स को नंबर देने के नाम पर अवैध वसूली का खेल कभी रुकता नहीं लेकिन इस बार कोरोना और नंबर की दुहाई देकर प्रति स्टूडेंट से 15 सौ से 2 हजार रुपए की मांग की जा रही है। कई स्टूडेंट को तो यह समझ में नहीं आता कि यह कौन सा फीस लिया जा रहा है यही कारण है कि स्टूडेंट की मांफी का आवेदन बनाकर महाविद्यालय प्रबंधन के पास भी पहुंच रहे हैं। वहीं कुछ ही दिन बाद इंटरमीडिएट की भी प्रायोगिक परीक्षा होनी है और इंटरमीडिएट में स्टूडेंट्स भी ज्यादा होते हैं इस परीक्षा में भी नंबर देने के नाम पर जमकर वसूली का खेल विगत कई वर्षों से खेला जा रहा है ।ऐसे में होने वाले इंटरमीडिएट की प्रायोगिक परीक्षा में भी अवैध रुपए की उगाही का खेल जमकर खेले जाने की संभावना है। यहां भी बाजार की महंगाई की तरह रेट बढ़ता घटता है। ज्यादा नंबर देने के नाम पर ज्यादा रुपए उससे कम नंबर देने के नाम पर उससे थोड़ा कम रुपए की मांग की जाती है। प्रतिवर्ष ऐसे अवैध कार्य किए जाते रहे हैं लेकिन इस ओर ना तो स्टूडेंट्स यूनियन की नजरें पड़ती है और ना ही जिला प्रशासन की। हालांकि महाविद्यालय प्रबंधन ऐसी बातों से जरूर इंकार कर रही है लेकिन जमीनी हकीकत को अगर टटोला जाए तो निश्चित रूप से ऐसे मामलों से इनकार नहीं किया जा सकता है।

Leave a Comment

और पढ़ें