नालंदा:-साहसी पुत्री ने पिता पर हमला करने वाले आरोपी को पकड़ा, किया पुलिस के हवाले !

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

नालंदा से ऋषिकेश की रिपोर्ट :

जिला समाहरणालय के समीप उस समय अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया जब एक महिला ने साहस का परिचय देते हुए युवक को पकड़कर बवाल करनी शुरू कर दी । जिसकी सूचना बिहार थाना पुलिस को दी गई।सूचना मिलते ही बिहार थाना इंस्पेक्टर ने मौके पर पुलिस को भेजा जहां से उस युवक को गिरफ्तार कर लिया गया। दरअसल यह युवक रहुई इलाके में इस महिला के पिता के ऊपर जानलेवा हमला करते हुए गोली मार दी थी और यह पिछले 11 माह से फरार था। यह महिला भी किसी काम से बिहार शरीफ आयी थी और महिला ने इस युवक को देख लिया और पहचान कर इसे पकड़ लिया । रहुई के थानेदार जितेंद्र कुमार ने बताया कि इसके ऊपर हत्या का प्रयास आर्म्स एक्ट सहित कई संगीन मामले दर्ज हैं । उन्होंने बताया कि इस युवक का नाम रामजन्म यादव है और यह रहुई थाना इलाके की धमासंग गांव का रहने वाला है ।

Leave a Comment

और पढ़ें