Search
Close this search box.

गिरीडीह:-जुगाड़ तंत्र से बनाया गया धान झाडऩे की मशीन!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट: विलियम जेकब

जिले के चास प्रखंड के डाबर गांव के रहने वाले किसान सीताराम सिंह चौधरी ने जुगाड़ तंत्र से धान झाड़ने की मशीन का इजाद किया है। वे पुराने स्कूटर को मोटर का रूप देकर मशीन से धान झाड़ने का काम कर रहे हैं। वर्तमान में मजदूरों की भारी कमी होने के कारण लोग धान को झाड़ने के लिए मशीन का सहारा ले रहे हैं। ऐसे में मशीन के साथ- साथ उसमें मोटर की भी जरूरत पड़ती है, लेकिन सीताराम सिंह चौधरी ने घर में रखे पुराने स्कूटर को मोटर का रूप देकर धान झाड़ने वाले मशीन में रस्सी के सहारे पीछे वाले रिम से जोड़ दिया और उससे धान झाड़ने का काम शुरू कर दिया ।इससे उनको काफी मदद मिल रही है ।उनका कहना है कि मजदूरों की कमी होने के कारण धान झाड़ने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था । ऐसे में पुराना स्कूटर घर में था ,उसी को जुगाड़ तंत्र से इस प्रकार की व्यवस्था कर डाली और इसमें कोई परेशानी भी नहीं है। ऐसे में हमारा पुराना स्कूटर भी अब हमारा सहारा बनकर सामने आ गया।

Leave a Comment

और पढ़ें