Search
Close this search box.

नालंदा :-भीड़ ने किया अंचलाधिकारी पर हमला!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

नालंदा से ऋषिकेश कुमार

नूरसराय थाना क्षेत्र इलाके के बृजपुर गांव में उस वक्त अफरातफरी मच गई जब अचानक सरकारी जमीन पर अवैध तरीके से निर्माण को रोकने के लिए जैसे ही अंचलाधिकारी बृजपुर गांव पहुंचे तो आक्रोशित ग्रामीणों ने ताबड़तोड़ पथराव कर हमला कर दिया। इतना ही नहीं आक्रोशित ग्रामीणों ने अंचलाधिकारी की वाहन और नुर सराय थाना पुलिस की बोलेरो को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। घटना के संबंध में अंचलाधिकारी प्रभाकर पटेल ने बताया कि पुलिस बृजपुर गांव के समीप पूर्व से जमीनी विवाद को सुलझा दिया गया था लेकिन पास के ही कुछ ग्रामीणों के द्वारा फिर से जबरन इसी सरकारी जमीन पर अवैध तरीके से निर्माण किया जा रहा था। अंचलाधिकारी को सूचना मिलते ही दल बल के साथ जैसे ही मौके पर पहुंचे तो उग्र ग्रामीणों ने जिलाधिकारी व अन्य पुलिसकर्मियों पर पथराव कर दिया।जिसमे सीओ बाल बाल बच गए। घटना की सूचना पाकर डीएसपी विधि व्यवस्था संजय कुमार घटनास्थल पर पहुंचकर किसी तरह मामले को शांत कराया। इस पथराव की घटना में अब तक कुल तीन पुलिसकर्मियों को चोट लगने की सूचना मिली है। घटना की नजाकत को देखते हुए बृजपुर गांव में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है अब तक कई लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया जा चुका है।

Leave a Comment

और पढ़ें