Search
Close this search box.

पटना:- राम मंदिर निर्माण निधि संग्रह समिति के बैठक में आये कामेश्वर चौपाल!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रवि शंकर शर्मा की रिपोर्ट !

आज दिनांक 24 दिसंबर2020 दिन बृहस्पतिवार,श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य, विश्व हिंदू परिषद के बिहार प्रांत के पूर्व संगठन मंत्री माननीय श्री कामेश्वर चौपाल जी का जन्मभूमि मंदिर निर्माण हेतु गठित “निधि संग्रह अभियान समिति बाढ़ जिला” के बैठक में भाग लेने के लिए आगमन हुआ।बैठक का आयोजन स्थानीय शकुंतला भवन में किया गया। कार्यकर्ताओं ने उनका पुष्पमाला के साथ भव्य स्वागत किया।कार्यक्रम में बाढ़ जिला सहसंघचालक डॉक्टर अंजेश कुमार जी, विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष श्री पंकज शर्मा जी, वरिष्ठ विहिप जिला संरक्षक श्री भोला बाबू,नगर कार्यवाह श्री संजीत जी, भाजपा सैनिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष श्री हरिनारायण प्रधान जी, भाजपा जिला प्रवक्ता श्री रमण जी, जिला अभियान समिति के प्रमुख श्री विक्रम पटेल जी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन श्री दुर्गेश जी, विहिप जिला संयोजक ने किया। कार्यक्रम के बैठक को संबोधित करते हुए प्रांत संगठन मंत्री श्री चितरंजन जी ने मंदिर निर्माण हेतु निधि संग्रह की के कार्यक्रम की कार्य योजना के प्रारूप को कार्यकर्ताओं के सम्मुख रखा एवं आगे के कार्यक्रम का दिशानिर्देश दिया। माननीय जिला संघचालक श्री अंजेश कुमार जी ने माननीय श्री कामेश्वर चौपाल जी का स्वागत करते हुए राम मंदिर आंदोलन अभियान की चर्चा की। उन्होंने श्री कामेश्वर चौपाल जी की प्रेरणादायक भूमिका के बारे में बताया। श्री कामेश्वर चौपाल जी पहले व्यक्ति थे जिन्होंने 1989 में मंदिर निर्माण हेतु शिला पूजन आंदोलन के पश्चात शिलान्यास हेतु पहले ईंट रखा था ।श्री कामेश्वर चौपाल जी ने बैठक को संबोधित करते हुए श्री राम जन्मभूमि मुक्ति हेतु 492 वर्षों के संघर्ष को विशेष रुप से याद किया। उन्होंने राम जन्मभूमि आंदोलन की तुलना आजादी की लड़ाई से की जब गांव गांव, घर-घर घर से लोग निकले और आंदोलन को अपने लक्ष्य तक पहुंचाया। 1984 में प्रयागराज का संकल्प एवं अयोध्या की घोषणा “राम लला हम आएंगे मंदिर वहीं बनाएंगे” को मूर्त रूप देने का समय आ गया है। राम के समावेशी विचारों को लेकर घर-घर जाना है कोटि-कोटि लोगों का समर्पण स्वीकार करने हेतु संकल्पित होना है। धन्यवाद ज्ञापन करते हुए श्री पंकज जी ने श्री कामेश्वर चौपाल जी को वर्तमान आंदोलन में बिहार को राम से जोड़ने वाले कड़ी के रूप में बताया। उनका योगदान और आज के बैठक उनका प्रेरणादायक बौद्धिक, मंदिर निर्माण अभियान में कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा के साथ शामिल होंगे एवं अभियान की सफलता निश्चित करेंगे क्योंकि राम का काम है यानि समाज का काम है।

Leave a Comment

और पढ़ें