Search
Close this search box.

दुमका:- डकैती के कई मामलों में वांछित वर्षों से फरार चल रहे नरेश मिर्धा को पुलिस ने किया गिरफ्तार!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रामगढ़ पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी

डकैती के कई मामलों में वर्षों से फरार चल रहे रामगढ थाना क्षेत्र के ठाडीहाट पंचायत के कमरबन्धा निवासी नरेश मिर्धा को उसके कमरबन्धा स्थित निवास से सोमवार की मध्य रात्रि में रामगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। रामगढ़ थाना कांड संख्या 18/2016 तथा 35/2018 में नरेश मिर्धा फरार चल रहा था। रामगढ़ पुलिस को सोमवार की मध्य रात्रि के बाद सूचना मिली कि नरेश मिर्धा अपने कमरबन्धा स्थित घर पहुंचा हुआ है।सूचना पाकर रामगढ़ थाना प्रभारी विनय कुमार तथा सहायक अवर निरीक्षक
लीलाधर सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने रात में ही नरेश मिर्धा के घर को घेर लिया।गिरफ्तारी के बाद पूछ-ताछ के दौरान नरेश मिर्धा ने इंग्लिश लाल हेम्ब्रम की
सरपरस्ती में रामलाल मुर्मू,चतुर टुडू,डेविड सोरेन,राम लाल मराण्डी के साथ मिलकर डकैती के कई काडों में अपनी संलिप्तता स्वीकार की।

Leave a Comment

और पढ़ें