रांची ( झारखंड):-सड़क निर्माण योजनाओं में तेजी लाये:-मुख्यमंत्री

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट:- शंखनाद ब्यूरो झारखण्ड

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने कहा कि राज्य में सड़क निर्माण योजनाओं को ससमय पूरा करने का कार्य करें. अच्छी एवं गुणवत्तापूर्ण सड़के बने यह राज्य सरकार की प्राथमिकता है. विकास के लिए सड़क की महत्वपूर्ण भूमिका है. जिस क्षेत्र में अच्छी सड़कें बनती हैं, उस क्षेत्र का विकास तेजी से होता है. आवागमन की सुविधा के साथ-साथ यह आर्थिक विकास का मार्ग खोलता है. क्षेत्र विशेष की जरूरत के अनुसार सड़कों का निर्माण कार्य कराएं. मुख्यमंत्री ने सड़कों के बेहतर रखरखाव करने का भी निर्देश विभागीय पदाधिकारियों को दिया.

मुख्यमंत्री ने विभागीय पदाधिकारियों से कहा कि वैसी सभी सड़कें जिसका कार्य प्रगति पर है, उन सड़कों का प्रतिदिन वास्तविक रिपोर्ट प्राप्त करने के निमित्त मैकेनिज्म तैयार करें. सड़कों के कामकाज का प्रतिदिन मॉनिटरिंग हो यह सुनिश्चित करें. सड़कों के निर्माण में क्वालिटी कंट्रोल से किसी तरह का समझौता नहीं किया जाए.उक्त बातें मुख्यमंत्री ने आज झारखंड मंत्रालय में पथ निर्माण विभाग की समीक्षा बैठक में कहीं.

Leave a Comment

और पढ़ें