रफ्तार के कहर ने ली महिला की जान!

SHARE:

धीरज शर्मा की रिपोर्ट

रफ्तार की कहर ने भागलपुर में एक महिला की जान ले ली, दरअसल गोपालपुर थाना क्षेत्र के अभिया गांव की रहने वाली महिला सुलोचना देवी अपने पुत्र चंद्रशेखर मंडल और पुत्र वधू सविता देवी के साथ बाइक पर सवार होकर इलाज कराने भागलपुर आ रही थी, इसी दौरान विक्रमशिला टीओपी के पास विपरीत दिशा से तेज गति में आ रहे हाइवा ट्रक ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दिया, जिसके बाद महिला ट्रक के टायर के चपेट में आ गई, जिससे महिला की मौत घटनास्थल पर ही हो गई, जबकि बाइक पर सवार उसके बेटे और बहू को हल्की चोट आई है ,वहीं ट्रक ड्राइवर गाड़ी लेकर फरार हो गया, घटना की जानकारी मिलते ही विक्रमशिला टीओपी पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर मायागंज अस्पताल पहुंची जहां से सुलोचना देवी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया, वहीं हादसे के बाद मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

Join us on:

Leave a Comment

और पढ़ें