Search
Close this search box.

अतिक्रमण से कराह रही है सड़कें आये दिन होती है दुर्घटना!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

शकील की रिपोर्ट

नरकटियागंज : नगर की सड़कों पर अतिक्रमणकारी बेखौफ काबिज है, और लोग रोज जाम के समस्या से जूझ रहे है.ये अतिक्रमणकारी प्रशासन से बेखौफ होकर सड़कों के किनारे प्रत्येक दिन दुकाने सजाते है।आरओबी से लेकर पकड़ी ढाला तक मेन रोड दिनकर मार्ग में ठेला व दुकाने लगा कर सड़को को अतिक्रमण कर दिया गया है. सबसे भयावह स्थिति पुरानी बाजार पेट्रोल पंप, अस्पताल रोड,शिवगंज चौक रोड और कृषि बाजार रोड की है. यहां प्रतिदिन जाम लग रहा है. यही नही नगर के रिहायशी इलाके में भी बड़े वाहनों के प्रवेश के कारण जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही है.
सिमट रहा सड़को का दायरा
नगर की अधिकांश सड़को का दायरा सिमट रहा है. नगर के मुख्य सड़को की बात करें तो जो सड़के राजस्व नक्शे में डेढ़ सौ फीट चौड़ी है वो अब महज बीस से तीस फीट होकर रह गयी है. आरओबी से लेकर पकड़ी ढाला तक मेन रोड( राष्ट्रकवि दिनकर मार्ग) नक्शे में डेढ़ सौ फीट है जबकि वर्तमान समय ये सिमट कर बीस से तीस फीट रह गया है. यही हाल कृषि बाजार रोड, चीनी मिल रोड, महात्मा गांधी मार्ग, विपीन बिहारी वर्मा मार्ग, आर्य समाज मंदिर रोड आदि की है.
प्रशासनिक कार्रवाई नही होने से अतिक्रमणकारी हो जाते काबिज
ऐसा नही है कि प्रशासन की ओर से अतिक्रमण नही हटाया जाता हर बार अतिक्रमण हटाया जाता है लेकिन अतिक्रमणकारी पुन: काबिज हो जाते है. इसकी बड़ी वजह अतिक्रमणकारियों के खिलाफ ठोस कार्यवाही नही होना है. अतिक्रमणकारियों का मनोबल इस कदर बढ़ा हुआ है कि उनके दुकान या ठेला के आगे कोई धान या गन्ना लदे वाहन लेकर खड़ी कर दे तो वे उन्हे मारने पीटने दौड़ पड़ते है.
अतिक्रमण हटाने की दिशा में सार्थक पहल की जाएगी . नगर परिषद को अतिक्रमणकारियों को चिन्हित करने का निर्देश दिया गया है. शीघ्र ही अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जाएगा.
धनंजय कुमार एसडीएम

Leave a Comment

और पढ़ें