शकील की रिपोर्ट
मांग पूरी नही हुई तो चरणबद्ध आंदोलन करने की दी चेतावनी ।
मतगणना मे हुई गड़बड़ी को लेकर शनिवार को दोमाठ पंचायत के पराजित मुखिया फुलवंती देवी ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ गौनाहा प्रखंड कार्यालय का घेराव किया। फुलवंती देवी का कहना है कि मतगणना केंद्र बेतिया में मतगणना मे हुई गड़बड़ी को लेकर जब हम लोगों ने विरोध किया और गौनाहा बीडीओ सह निर्वाचित पदाधिकारी अजय प्रकाश राय से मिलकर दुबारा काउंटिंग कराने की आग्रह किया तो बीडीओ हम लोगो का एक नहीं सुने, जबकि दोमाठ पंचायत की जनता का कहना है कि दोमाठ पंचायत के सभी बूथों पर फूलवती देवी के पक्ष में सर्वाधिक मतदान किया गया है फिर भी मैं चुनाव कैसे हार गई। पराजित मुखिया फुलवंती देवी का कहना है की काउंटिंग का फुटेज निकाल कर दिखाया जाए यदि गड बड़ी है तो रिकाउंटिंग कराया जाए ताकि हम लोग परिणाम से संतुष्ट हो सके। अन्यथा ऐसा नहीं किया गया तो जिला पदाधिकारी को अवगत कराते हुए सैकड़ों ग्रामीण जनता के साथ प्रखंड कार्यालय के सामने धरना देंगे तथा न्याय नहीं मिला तो चरणबद्ध आंदोलन करेंगे तथा मुख्य सड़क को जाम करेंगे ।