भारत फाइनेंस कंपनी के कर्मी से हथियार बंद अपराधियों ने लूटे सवा लाख!

SHARE:

शकील की रिपोर्ट!

डीएसपी के नेतृत्व में पहुंची पुलिस कर रही है मामले की छानबीन


भारत फाइनेंस कंपनी के कर्मी से 1 लाख 25 हजार की लूट डुमवलिया के समीप से दो बाइक पर सवार तीन हथियार बंद अपराधियों ने कर लिया । सुचना पर मौके पर पहुंचे एसडीपीओ कैलाश प्रसाद ,इंस्पेक्टर अनिल कुमार सिन्हा, नगर थानाध्यक्ष आनंद कुमार सिंह, पटखौली ओपी प्रभारी लालबाबू प्रसाद यादव घटनास्थल पहुंच कर वस्तु स्थिति का जायजा लिया । वहीं भारत फाइनेंस कंपनी के बगल में स्थित दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज से जानकारी इकट्ठा की जा रही है ।फाइनेंस कर्मी संजय कुमार ने बताया कि नगर के मस्तान टोला , गांधीनगर एवं बबुई टोला से महिला समिति के सदस्यों के साथ बैठक कर पैसा लेकर हेड ऑफिस डुमवलिया आ रहा था कि रास्ते में दिनदहाड़े अपराधियों ने पिस्टल दिखाकर लूट लिया है । बतादें कि विगत 6 माह के अंदर भारत फाइनेंस कंपनी के कर्मी से वाल्मीकिनगर, नरवल बरवल चौक के समीप तिरहुत नहर पर भी लाखों रुपए की लूट अपराधियों द्वारा की जा चुकी है ।

Join us on:

Leave a Comment

और पढ़ें