Search
Close this search box.

अमृत महोत्सव तथा खाद्द सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत संगोष्ठी कार्यक्रम।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

अरविंद कुमार की रिपोर्ट!

मोतिहारी में अमृत महोत्सव तथा खाद्द सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
भारतीय खाद्य निगम मंडल कार्यालय मोतिहारी के द्वारा आज “आजादी का अमृत महोत्सव तथा खाद्द सुरक्षा सप्ताह”(15 से 21 नवम्बर) के अंतर्गत संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन PEG मोतिहारी के फुर्सत पूर में किया गया। उक्त समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में गन्ना उद्योग एवं विधि विभाग मंत्री प्रमोद कुमार बिहार सरकार व विधायक सुनील मणि तिवारी ,विधायक श्यामबाबू यादव,विधायक कृष्ण नन्दन पासवान, राजेन्द्र गुप्ता,व मंडल प्रबंधक भारतीय खाद्य निगम के के शांडिल्य सहित कई राशन लाभार्थी उपस्थित थे।
इस अमृत महोत्सव तथा खाद्द सुरक्षा सप्ताह के मौके पर मुफ्त में करीब दो सौ राशन का पैकेट को वितरण किया गया।

वही इस मौके पर माननीय मंत्री प्रमोद कुमार ने कहा की मोतिहारी में भारतीय खाद्य निगम बिहार क्षेत्र एवं मंडल कार्यालय मुजफ्फरपुर की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि कोविड-19 अप्रैल 20 से नवंबर 20 तक एवं मई 21 से 15 नवंबर 21 तक भारतीय खाद्य निगम बिहार क्षेत्र में पीएमजीकेएवाई योजना के अंतर्गत लगभग 8.71 करोड जनता के बीच 58.81 LMT अनाज (18. 55 लांख मीट्रिक टन गेहूं तथा 40.26 लाख मीट्रिक टन चावल एवं 0.86 लांख मीट्रिक टन गेहूं का वितरण किया गया है
वही मंत्री प्रमोद ने यह भी बताया कि खाद सुरक्षा को और सशक्त बनाने की दिशा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में उपभोक्ता मामले ,खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय सभी राज्यों के सहयोग से “एक देश एक राशन कार्ड”( वन नेशन वन राशन कार्ड) योजना पर भी तेजी से काम चल रहा है ताकि कोई भी लाभुक किसी भी परिस्थिति में अपने हक से वंचित न हो। 
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी  के ” एक भारत श्रेष्ठ भारत” की कल्पना को साकार करने के लिए और सारे राज्यों को इस मुहिम से जोड़ते हुए हम “एक देश ,एक एमएसपी एवं एक DBTऔर एक राशन कार्ड” की तरफ तेजी से अग्रसर हो रहे है
इस मौके पर स्टोरेज सहायकगन व राशन लाभार्थी भी उपस्थित थे।

Leave a Comment

और पढ़ें