Search
Close this search box.

कार्तिक पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट धीरज शर्मा

भागलपुर ,कार्तिक मास में पड़ने वाली पूर्णिमा को कार्तिक पूर्णिमा कहते हैं। हिंदू धर्म में पूर्णिमा का विशेष महत्व है। यह पूर्णिमा सभी पूर्णिमा में बड़ी होती है। इस दिन दान और स्नान का विशेष महत्व है। गंगा में स्नान करने से व्यक्ति के समस्त पापों का नाश होता है । इसी कारण आज गंगा स्नान को ले जिले के गंगा घाटों में श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी हुई है। बरारी पुल घाट सहित जिले के अन्य घाटों पर श्रद्धालुओं की काफी भीड़ गंगा स्नान के लिए पहुंच रही है और लोग गंगा स्नान करने के बाद पूजा पाठ कर दीप जलाकर गंगा में प्रवाहित कर रहे हैं वही घाटों की स्थिति काफी दयनीय होने के कारण लोगों को परेशानियों का भी सामना करना पड़ रहा है जिला प्रशासन की ओर से घाटो की साफ-सफाई की व्यवस्था नजर नहीं आ रही है मान्यता है कि इसी दिन कार्तिक पूर्णिमा के दिन पवित्र नदी में स्नान करके उगते सूर्य को अर्ध्य देना बेहद फलदायी माना जाता है। इसके अलावा दान-पुण्य का विशेष महत्व है। मान्यता है कि यदि कुंडली में चंद्रमा कमजोर होने पर कार्तिक पूर्णिमा के दिन चावल का दान लाभदायी होता है। कार्तिक पूर्णिमा के दिन दीपदान और तुलसी पूजन भी लोग करते है।

Leave a Comment

और पढ़ें