:- रवि शंकर शर्मा!

कार्तिक पूर्णिमा पर पवित्र नदियों में स्नान की पुरातन परंपरा रही है। और इसलिये गंगा समेत सभी नदियों में स्नान के लिये श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।
कोरोना काल में लोग धार्मिक अनुष्ठानों और परंपराओं को निभाने में असमर्थ रह गये थे, परन्तु अब कोई कसर छोड़ना नहीं चाहते।
बिहार का हरिद्वार माना जाने वाला सुप्रसिद्ध सिमरिया धाम गंगा घाट हो या पटना जिले के उमानाथ समेत अन्य गंगा घाट सब जगह श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है।
इस भीड़ को देखते हुये प्रशासनिक व्यवस्था भी चुस्त दुरुस्त देखी गई।
रेलवे स्टेशनों से लेकर घाटों तक पुलिस की पैनी नजर रही।
श्रद्धालुओं को कोई दिक्कत ना हो इसके लिये वरीय अधिकारियों की भी निगरानी देखी गई। मंगलवार से ही श्रद्धालु गंगा घाटों और विभिन्न नदियों के किनारे डेरा डालने लगे। मंगलवार की रात से लेकर बुधवार तक श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती रही। बाढ़ एसडीएम सुमित कुमार ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम को लेकर मीडिया से बात भी किया।