भागलपुर से धीरज शर्मा की रिपोर्ट

गुरु नानक जयंती या गुरू पर्व कार्तिक मास की पूर्णिमा तिथि को मनाई जाती है। गुरु नानक देव सिख धर्म के संस्थापक और सबसे पहले गुरु थे। इनका जन्म कार्तिक पूर्णिमा के दिन 1469 ईस्वी में हुआ था, गुरु नानक देव की जयंती पर गुरु नानक देव की पालकी गुरुद्वारे से गुरूवार को निकाली गई एवम नगर भ्रमण भी किया गया। जिस तरफ से पालकी जा रही थी उसी पथ को सिख समुदाय के लोगों ने झाड़ू से साफई भी किया, साथ ही पूरे रास्ते प्रसाद का भी वितरण किया गया। गुरु नानक देव की पालकी झांकी का मनोरम दृश्य वाकई दिल को सुकून देने वाला था, सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु गुरु नानक देव की पालकी झांकी के साथ भजन कीर्तन करते चल रहे थे। शुक्रवार को गुरुद्वारे से सुबह प्रभातफेरी निकाली जाएगी और सवद कीर्तन व भव्य लंगर के साथ-साथ सेवा कार्य का भी आयोजन रखा गया है।