मधुबनी मे अपराधीयों के हौसले बुलंद एन एच 27 पर डीलेवरी बॉय की गोली मार कर की हत्या!

SHARE:

रिपोर्ट– राजीव कुमार झा!

मधुबनी में अपराधियों का हौसला बुलंद है ,बेखौफ अपराधी लगातार बारदात को अंजाम दे रहा है। अपराधियो ने रात में डिलेवरी बॉय के सर में गोली मारकर की हत्या। बारदात सकरी थाना के कन्हौली पंचवटी गांव के पास एन एच -27 की है। मृतक की पहचान मोहन बढियाम गांव के शिवम साहू उर्फ गोलू के तौर पर हुई है। देर रात पुलिस को सड़क किनारे शव पड़े होने की सूचना मिली थी,पुलिस शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधुबनी भेज दिया है। सूचना मिलते ही एसपी घटनास्थल पहुंच कर मामले की गहन जांच किये। शव सड़क के नीचे खेत मे काला पॉलिथीन से ढका हुआ था। एसपी योगेन्द्र कुमार ने बताया प्रथम दृष्टिया देखने से प्रतीत होता है कि किसी अज्ञात अपराधी द्वारा युवक को नजदीक से सिर में गोली मारा गया है।
मृतक का आपराधिक इतिहास है भी रहा है। पूर्व में आर्म्स एक्ट और रॉबरी केस में जेल जा चुका था।एफ एस एल टीम को जांच के लिए बुलाया जा रहा है। एसपी ने अपराधियो की गिरफ्तारी के लिए स्पेशल टीम का गठन किया है।
बाइट– योगेन्द्र कुमार एसपी मधुबनी

Join us on:

और पढ़ें