मनीष को किसने मारा, रेलवे ट्रैक पर लाश कैसे पहुंची? पुलिस ने खोल दी सारी परतें!

SHARE:

रिपोर्ट- संतोष तिवारी!

मुजफ्फरपुर पुलिस ने सकरा के मनीष राज हत्याकांड का खुलासा कर दिया है, पुलिस ने कुल छह आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिसमें कुख्यात कन्हाई ठाकुर भी शामिल है, जिसके ऊपर सकरा और मनियारी थाना समेत कई थाने में लगभग 10 अपराधिक मामले दर्ज हैं। घटना के संबंध में ग्रामीण एसपी ने बताया कि मनीष के परिजनों द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी जिसके आलोक में जांच टीम का गठन किया गया था । हालांकि 16 जनवरी को मनियारी थाना क्षेत्र का रेलवे ट्रैक से एक युवक की शव बरामद की गई थी पहचान नहीं होने के कारण उसे एसकेएमसीएच में 72 घंटे तक रखा गया था बाद में उसका दाह संस्कार कराया गया था । उन्होंने बताया कि बाद में फोटो के आधार पर बरामद अज्ञात युवक के शव की पहचान मनीष राज के रूप में की गई। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान जो साक्ष्य मिले उसके आधार पर दुर्गेश कुमार, कन्हाई ठाकुर उर्फ अंजनी, दिलीप कुमार अजय कुमार ठाकुर , रवि रंजन उर्फ रोशन एवं पंकज कुमार गिरफ्तार किया है, इन सभी ने मनीष राज की हत्या में अपनी संलिपिता स्वीकार ली है। ग्रामीण एसपी ने बताया कि मार्कन चौक के निकट दुर्गेश के फास्ट फूड दुकान से पुलिस ने मनीष के जूते और अन्य सामग्री बरामद की है साथ ही कांड में प्रयुक्त बाइक भी बरामद की है

Join us on:

और पढ़ें