पटना -मसौढ़ी में पुलिस और कुख्यात के बीच मुठभेड़, एनकाउंटर में एक शूटर जख़्मी, गिरफ्तार!

SHARE:

पंकज कुमार जहानाबाद।

जहानाबाद एवं पटना जिला के सीमा पर स्थित मसौढ़ी में पुलिस और कुख्यात के बीच मुठभेड़ हुई. इस एनकाउंटर में एक शूटर को गोली लगी, जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बदमाश के पास से 9 एमएम की पिस्टल बरामद की है. आरोपी पर बिहार-झारखंड में कई मामले दर्ज हैं यह मुठभेड़ मसौढ़ी थाना क्षेत्र लाला बिगहा मोड़ के पास गुरुवार तड़के सुबह हुई. बिहार में ऑपरेशन लंगड़ा के तहत पुलिस ने कुख्यात को दाहिने पैर में गोली मारी. पुलिस के मुताबिक, अपराधी की पहचान परमानंद यादव (23 साल) है, जो चटेर चंदवा, जिला लातेहार, झारखंड का निवासी है. इस पर बिहार- झारखंड में तीन दर्जन मामले दर्ज है.पटना पूर्वी सिटी एसपी, परिचय कुमार ने बताया कि, गुरुवार सुबह-सुबह अपराधी का एनकाउंटर हुआ है. आरोपी के पैर में गोली लगी है. कुछ अपराधी बेऊर थाना के द्वारा पकड़े गए थे. जिसमें से एक अपराधी जहानाबाद की ओर भागने लगा. इस बात की सूचना बेऊर थाना ने मसौढ़ी थाना को दी. सूचना मिले के बाद मसौढ़ी थाना पुलिस ने एनएच 22 पर वाहन चेकिंग शुरू की.
पुलिस के मुताबिक, इस दौरान सुबह 4 बजे से 4:30 बजे के बीच एक संदिग्ध बाइक सवार को पुलिस ने रोकने का इशारा किया, लेकिन वो भागने लगा. इसी बीच में उसका पीछा किया गया तो वो बाइक समेत सड़क पर गिर गया.पूर्वी सिटी एसपी आगे बताया कि, इस दौरान उसने हथियार निकाला और पुलिस पर फायरिंग करने लगा. आत्मरक्षा और जवाबी कार्रवाई में पुलिस द्वारा भी फायरिंग की गई. उसके पैर में एक गोली लगी, जिसके बाद इलाज के लिए उसे अस्पताल ले जाया गया. पुलिस ने उसके पास से 9 एमएम की पिस्टल बरामद की है.अपराधी का नाम परमानंद यादव है, जो लातेहार झारखंड का निवासी है. इसके विरूध कई मामले दर्ज हैं, जिसमें हत्या, लूट और आर्म्स एक्ट शामिल है. इसका संबंध राहुल सिंह से बताया जा रहा है, जो लॉरेंस बिश्नोई गैंग से संबंधित है. ये विदेश यात्रा भी कर चुका है. घायल युवक को पटना पीएमसीएच भेजा गया है

Join us on:

और पढ़ें