रिपोर्ट- अमित कुमार
नीतीश कुमारइस अवसर पर उन्होंने मद्य निषेध एवं राज्य स्वापक नियंत्रण ब्यूरो तथा पृथक साइबर अपराध एवं सुरक्षा इकाई का शुभारंभ भी किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि समाज में कानून व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस की महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने कहा कि बिहार में कानून का राज है और पुलिस को अपराध नियंत्रण के लिए कड़ाई से काम करना होगा।
मुख्यमंत्री ने पुलिस पदाधिकारियों से ईमानदारी के साथ पूरी तत्परता एवं कड़ाई से अपराध नियंत्रण के लिए काम करने की अपील की। उन्होंने कहा कि पुलिस को जनता के साथ मिलकर काम करना होगा और उनकी समस्याओं का समाधान करना होगा।
इस अवसर पर अपर पुलिस महानिदेशक (आधुनिकीकरण) श्री सुधांशु कुमार ने मुख्यमंत्री को प्रतीक चिह्न एवं पौधा भेंटकर स्वागत किया। बिहार पुलिस के कार्यों पर आधारित एक लघु फिल्म का प्रदर्शन भी किया गया।
मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम के पूर्व सरदार पटेल भवन स्थित जीविका दीदी की रसोई का भी निरीक्षण किया और वहां की व्यवस्थाओं की जानकारी ली। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री सह गृह मंत्री श्री सम्राट चौधरी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री दीपक कुमार, मुख्य सचिव श्री प्रत्यय अमृत, पुलिस महानिदेशक श्री विनय कुमार, गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री अरविंद कुमार चौधरी, मुख्यमंत्री के सचिव श्री कुमार रवि, गृह विभाग के विशेष कार्य पदाधिकारी श्री संजय कुमार सिंह, गृह विभाग के सचिव श्री प्रणव कुमार, पटना के जिलाधिकारी डॉ० त्यागराजन एस०एम०, अपर पुलिस महानिदेशक, पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस उप महानिरीक्षक, पुलिस अधीक्षक स्तर के पदाधिकारी सहित अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे।




