रिपोर्ट – सुमित कुमार
मुंगेर के जिलाधिकारी निखिल धनराज निप्पाणीकर ने आज जिला स्कूल परिसर में डिजिटल क्लासरूम का उद्घाटन किया। इस डिजिटल क्लासरूम के माध्यम से आगामी वार्षिक इंटरमीडिएट एवं मैट्रिक परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए विशेष क्रैश कोर्स का संचालन किया जा रहा है। यह कक्षाएं भौतिक एवं डिजिटल दोनों माध्यमों से संचालित होंगी, जिससे जिले के सभी 139 उच्च विद्यालयों को गूगल लिंक के माध्यम से जोड़ा गया है, वहीं परीक्षार्थियों को फेसबुक लाइव के जरिए भी कक्षा से जोड़ा जा रहा है।
इस पहल के तहत जिले के 15 ऐसे शिक्षकों की एक टीम गठित की गई है, जो अपने-अपने विषयों में विशेषज्ञ हैं। ये शिक्षक निर्धारित समय-सारणी के अनुसार प्रतिदिन कक्षाएं ले रहे हैं। जिलाधिकारी ने डिजिटल क्लासरूम का साप्ताहिक सर्वेक्षण करने तथा इससे लाभान्वित हो रहे छात्रों से फीडबैक लेने का निर्देश दिया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि पढ़ाई के साथ जीवन में लक्ष्य निर्धारित करना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने पाठ्यक्रम के नियमित रिविजन और उपलब्ध कराई गई शिक्षण सामग्री के गहन अध्ययन पर विशेष जोर दिया। साथ ही आगामी मैट्रिक एवं इंटर परीक्षा में शामिल होने वाले सभी छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए बेहतर प्रदर्शन कर जिले का नाम रोशन करने की अपील की।
कार्यक्रम में नगर आयुक्त शिवाक्षी दीक्षित, जिला शिक्षा पदाधिकारी कुणाल गौरव सहित अन्य अधिकारी एवं शिक्षक उपस्थित
बाइट-निखिल धनराज निप्पाणीकर जिलाधिकारी मुंगेर




