रिपोर्ट-विक्रम उपाध्याय/खगड़िया
10 जनवरी, 2026
विकसित भारत – रोजगार एवं आजीविका गारंटी मिशन (ग्रामीण) VB-G RAM G Act 2025 पर एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित
केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी पहल “विकसित भारत – Guarantee for Rozgar and Ajeevika Mission (Gramin) [VB-G RAM G] Act 2025” के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर आज दिनांक 10 जनवरी, 2026 को समाहरणालय, खगड़िया के मुख्य सभागार में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला में जिले के सभी मनरेगा पदाधिकारियों एवं संबंधित कर्मियों ने भाग लिया। कार्यक्रम का उद्देश्य VB-G RAM G Act 2025 के प्रावधानों, लक्ष्यों तथा ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार एवं आजीविका सृजन से संबंधित नई व्यवस्थाओं की विस्तृत जानकारी देना रहा।
इस अवसर पर अधिकारियों को बताया गया कि उक्त अधिनियम के माध्यम से ग्रामीण परिवारों को सतत रोजगार, कौशल विकास एवं आजीविका के नए अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे, जिससे आत्मनिर्भर ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी। कार्यशाला के दौरान योजना के क्रियान्वयन में पारदर्शिता, समयबद्धता एवं लाभुकों तक सीधी पहुंच सुनिश्चित करने पर विशेष जोर दिया गया।
अंत में उपस्थित पदाधिकारियों से अपेक्षा की गई कि वे प्राप्त दिशा-निर्देशों के अनुरूप अपने-अपने कार्यक्षेत्र में योजना का प्रभावी ढंग से संचालन सुनिश्चित करेंगे, ताकि विकसित भारत के संकल्प को साकार किया जा सके।




