रिपोर्ट- संतोष तिवारी!
क्षेत्र की जनता के विश्वास व भरोसा कभी टूटने नहीं देंगे। किसी भी तरह की समस्या को लेकर बेझिझक मुझे याद करें। मेरा प्रयास रहेगा कि विकास के मामले में कांटी क्षेत्र सूबे के अव्वल रहे।
उक्त बातें पूर्व मंत्री सह विधायक अजीत कुमार ने शनिवार को वीरपुर में पंचायत अध्यक्ष गजाधर पटेल के आवास पर शनिवार को आयोजित अभिनंदन समारोह में कहा। उन्होंने कहा कि अब सरकारी कार्यालयों में गरीब गुरबे स्वाभिमान के साथ अधिकारी तक पहुंच सम्मानपूर्वक अपने कार्य करा रहे हैं। विकास कार्य रफ्तार पकड़ने लगा है। वीरपुर हाईस्कूल को मॉडल हाईस्कूल बनाने की पहल की जा रही है। एनएच 27 से पंचवटी चौक तक सड़क का चौड़ीकरण होगा। विधायक ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि आपसी मामले का स्थानीय स्तर पर मिलजुल कर समाधान करें। स्थानीय लोगों ने वीरपुर नलकूप के मरम्मती की मांग की। मौके पर उन्होंने दूरभाष पर अधिकारियों से बात कर वीरपुर स्टेट ट्यूबवेल को तुरंत चालू करने को कहा।
मौके पर रामनगीना राय, गजाधर पटेल,आभा ठाकुर, हरेंद्र पटेल, धनश्याम पटेल, बंटी शाही, यशवंत किशोर,लड्डू साह,मुन्ना पटेल,रंजीत पटेल, सुरेन्द्र सिंह,टुन्नी शाही,संजय शाही,जितेंद्र शाही, संजीव कुमार पटेल, सतीश कुमार शाह, अरविंद कुमार पटेल ,लक्ष्मण पटेल , आदि ने अपना-अपना विचार व्यक्त किया।




